छात्रवृत्ति-फीस भरपाई आवेदन के लिए मिल सकता है एक और मौका, समाज कल्याण विभाग ने 10 जनवरी तक आवेदन की अनुमति मांगी

25 फरवरी तक छात्रवृत्ति फीस भरपाई राज खातों में हस्तांतरित की जाएगी

लखनऊ:- छात्रवृत्ति इस भरपाई के ऑनलाइन आवेदन से वंचित छात्र -छात्राओं को एक और मौका मिल सकता है। समाज कल्याण विभाग ने शासन से इसकी मंजूरी मांगी है। इजाजत मिलने पर 10 जनवरी 2022 तक छात्रवृत्ति फीस भरपाई से वंचित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं सभी को मिलेगी। छात्र छात्राओं के लिए यह तीसरी समय सारणी जारी होगी। इसके तहत छात्र-छात्राओं को 25 मार्च तक छात्रवृत्ति फीस भरपाई राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इससे करीब एक लाख वंचित छात्र छात्राओं को लाभ मिल सकता है। इनमें कुछ शिक्षण संस्थानों के ऐसे छात्र-छात्राएं एवं जिनके अगली कक्षाओं के लिए रिजल्ट अभी जारी हो रहे हैं या प्रक्रिया में है कुछ शिक्षण संस्थाएं ऐसी भी हैं जिनके पाठ्यक्रम मास्टर डाटा में शामिल नहीं हो पाए हैं।

आज तक आवेदन करने वालों को 28 तक मिलेगी राशि:-

दूसरी समय सारणी के तहत 30 नवंबर तक जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया होगा उन्हें 28 दिसंबर तक छात्रवृत्ति फीस भरपाई की राशि मिल जाएगी। समाज कल्याण निदेशालय के अनुसार सभी वर्गों के लिए अब तक 45 लाख 70 हजार 726 ऑनलाइन आवेदन शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित किए जा चुके हैं। पहली समय सारिणी के तहत जिन छात्र-छात्राओं ने 11 नवंबर तक आवेदन किए हैं और शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित किए बैंक खातों में छात्रवृत्ति भरपाई की रकम हस्तांतरित हो रही है। इसमें 6,98,954 छात्र-छात्राएं ओबीसी, 35 9183 अनुसूचित जाति, 696 अनुसूचित जनजाति और 96,115 अल्पसंख्यक है। इनमें 89,381 छात्र- छात्राओं को 02 अक्टूबर को राशि में दी जा चुकी है।

प्री मैट्रिक यानी कक्षा 9-10 के 5,83,917 छात्र-छात्राएं हैं इन्हें ₹3000 छात्रवृत्ति मिलती है इनमें 76,187 को 02 अक्टूबर को राशि दी जा चुकी है। कक्षा 11-12 और अन्य पाठ्यक्रमों के 78,497 छात्र-छात्राओ को भी छात्रवृत्ति की भरपाई राशि भेजी जा चुकी है। इसमें 13,197 को 02 अक्टूबर को मिल चुकी है।


Leave a Reply