जिले में परिषदीय स्कूल में 1.15 लाख नए बच्चों ने लिया दाखिला, नामांकन का मिला था 68,108 लक्ष्य

गोरखपुर । गोरखपुर में परिषदीय स्कूलों की बदलती तस्वीर अब अभिभावकों का भी ध्यान खींच रही है । स्कूलों का कायाकल्प , स्मार्ट क्लास , एमडीएम , निशुल्क स्कूल बैग , कॉपी किताब , यूनिफार्म सरीखी सुविधाओं की मदद से परिषदीय स्कूल भी निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं । यही वजह है कि वर्तमान सत्र में 1.15 लाख नए बच्चों ने दाखिला लिया है । जबकि , सरकार की ओर से जिले को 68,108 नए बच्चों के नामांकन का लक्ष्य मिला था । सत्र 2021-22 में जिले के 2514 परिषदीय स्कूलों में 3.15 लाख बच्चों का नामांकन था । नए सत्र में नामांकन कराने के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया गया ।

अब तक की जो तस्वीर सामने आई है वह सत्र 2022-23 में 1.15 लाख से बढ़कर चार लाख के आंकड़े को पार कर गई है । अंग्रेजी माध्यम के रूप में भी 300 परिषदीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है । बीएसए आरके सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में सत्र 2022-23 में शासन की ओर से दिए गए नए नामांकन के सापेक्ष तकरीबन दोगुना प्रवेश कराया गया है । नामांकित बच्चों को शासन की ओर से यूनिफार्म , कॉपी , किताब आदि भी मुहैया कराई जाएगी ।


Leave a Reply