ब्लॉक स्तरीय आयोजित संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोले बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र त्रिवेदी ने कहा- कायाकल्प योजना के तहत कान्वेंट की तर्ज पर विद्यालय हुए साधन संपन्न।

इटावा:- कस्बा स्थित मैरिज हाल में बृहस्पतिवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें विकास क्षेत्र इटावा और खूनियांव में कार्यरत शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, प्रबंध समिति के अध्यक्ष, और सचिवो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार से पूर्व विद्यालयों में संसाधन न के बराबर थे। वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट विद्यालयों के समकक्ष बनाने के लिए कायाकल्प योजना लागू हुई इसका नतीजा है कि पूरे प्रदेश में कुल 01 लाख 38 हजार परिषदीय विद्यालयों में से 01 लाख विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है। बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित यह विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों को मात दे रहे हैं। शेष विद्यालयों में यह योजना शीघ्र पूर्ण होने वाली है यही नहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय को टाटपट्टी से मुक्ति दिलाने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है। और स्मार्ट क्लास भी चलाई जा रही है।

साडे चार वर्ष में एक लाख 21 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है। शीघ्र ही 29000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालय सारे संसाधन से लैस हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिशत नामांकन में सहयोग करें इसके पूर्व शिक्षा मंत्री ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कम अपोजिट विद्यालय पचपेड़वा व सिसवा के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षकों को ग्राम प्रधानों और प्रबंध समिति के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है। इस दौरान शिक्षक नेता राधा रमण त्रिपाठी, आदित्य शुक्ला बीईओ ओपी मिश्रा, अनिल तिवारी, अभय पांडेय, राजमणि गिरि, विजय पांडेय आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply