चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी लगेगी सतर्कता डोज, जाने क्या है वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन

लखनऊ:- महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को भी सतर्कता डोज लगाई जाएगी। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों के साथ ही इन्हें (चुनावकर्मियों) भी वैक्सीन की सतर्कता डोज लगाई जाएगी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों व सीएमओ को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोर वैक्सीन लगवाने के लिए 1 जनवरी से अपना पंजीकरण करा सकेंगे और 3 जनवरी 2022 से इन्हें टीका लगाया जाएगा। इस आयु वर्ग के लोगों को सिर्फ को वैक्सीन ही लगाई जाएगी प्रदेश में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की उम्र के 1.40 करोड़ किशोर हैं यह ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ टीकाकरण केंद्रों पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे इसके लिए टीकाकरण केंद्रों पर अलग काउंटर तैयार किए जा रहे हैं।

वही 20 लाख हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 37.54 लाख बीमार लोगों को सतर्कता डोज लगाई जाएगी। इस तरह कुल 57.54 लाख लोगों को सतर्कता डोज 10 जनवरी 2022 से लगना शुरू होगी बीमार बुजुर्गों को सतर्कता डोज लगवाने के लिए डॉक्टर के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी ऐसे हेल्थ केयर व फ्रंटलाइन वर्कर कोविन पोर्टल पर सामान्य नागरिक के रूप में पंजीकरण किए हैं उन्हें अपना रोजगार प्रमाण पत्र दिखाने पर सरकारी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की सतर्कता डोज लगाई जाएगी 9 महीने या 39 सप्ताह के बाद यह डोज़ लगाई जाएगी। प्रदेश में करीब 16000 से अधिक टीकाकरण केंद्र हैं।


Leave a Reply