अब आठवीं तक तिमाही परीक्षाएं होंगी

लखनऊ :-सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पहली बार तिमाही परीक्षाएं कराई जाएंगी । पहली परीक्षा जुलाई के अंत में करवाने की तैयारी है । इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने लक्ष्य तय कर दिए हैं । मार्च में होने वाली आखिरी परीक्षा में वार्षिक परीक्षा को समाहित किया जाएगा ।

कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं में यह परीक्षा होगी जुलाई अक्तूबर जनवरी व मार्च में परीक्षाएं करवाने की योजना है और इसका रिजल्ट कार्ड एक हफ्ते के अंदर ही बांटा जाएगा इससे पहले राज्य सरकार ने मिशन प्रेरणा के तहत साल में दो बार स्टूडेण्ट असेसमेंट टेस्ट ( सैट ) लेने का निर्णय किया था लेकिन कोरोना संकट के कारण यह संभव नहीं हो पाया ।

हर तीन महीने के लक्ष्य के बाद जब परीक्षा होगी उससे सभी बच्चों का आकलन एक समय में हो जाएगा इसके रिजल्ट के बाद बच्चों के स्तर हिसाब से उन्हें पढ़ाया जाएगा । कमजोर बच्चों को अलग से ध्यानाकर्षण मॉड्यूल ( रेमेडियल टीचिंग ) के तहत पढ़ाई करवाई जाएगी ।


Leave a Reply