सरकारी कर्मियों के खातों से करोड़ों रुपये हुए गायब

अमरावती:- आंध्र प्रदेश सरकार के 90 हजार कर्मचारियों के खातों से सैकड़ों करोड़ रुपये अचानक गायब हो गए ।

आरोप है कि सरकार ने पैसा वापस ले लिया । ये दावा सरकारी कर्मचारियों ने किया है । हालांकि विशेष मुख्य सचिव ( वित्त ) ने इस आरोप से इनकार किया है । आरोप है कि ये राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि ( जीपीएफ ) खातों में जमा होने के बाद अवैध रूप से निकाली गई । सरकारी कर्मचारी संघों ने बुधवार को यहां राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मामला उठाया लेकिन बात स्पष्ट नहीं हो पायी । संघों ने अवैध निकासी को न केवल असंवैधानिक बल्कि आपराधिक भी करार दिया है ।

जांच का आश्वासन

आंध्र प्रदेश संयुक्त कार्य समिति और आंध्र प्रदेश संयुक्त कार्य समिति अमरावती के नेताओं ने बुधवार को विशेष मुख्य सचिव ( वित्त ) एसएस रावत से मुलाकात की ।

आंध्र प्रदेश अराजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष बंदी श्रीनिवास राव ने रावत से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि विशेष मुख्य सचिव का दावा है कि सरकार ने पैसे नहीं निकाले । तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हो सकता है और उन्होंने इसकी जांच करने का वादा किया है ।


Leave a Reply