परिषदीय स्कूलों में 15 दिन में न साफ हुए शौचालय तो कार्रवाई तय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नाराजगी ताई है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 15 दिन के भीतर शौचालय की व्यवस्था ठीक कराएं। दरअसल बीते दिनों समीक्षा में पता चला था कि कई स्कूलों में शौचालय तो बने हैं, लेकिन उनमें ताला बंद रहता है। सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इसे देखते हुए ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रमुख सचिव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों की स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सफाई की जिम्मेदारी है। सभी बीएसए का दायित्व है वे बीईओ के माध्यम से सफाई कर्मियों के काम पर नजर रखें। यदि किसी विद्यालय में नियमित सफाई नहीं हो रही तो डीएम की अध्यक्षता में गठित कायाकल्प विषयक अनुश्रवण समिति को जानकारी दे

जिससे संबंधित सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने सर्दी की छुट्टियों के बाद विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि इसके बाद भी स्कूलों के शौचालय चालू नहीं हुए और समुचित सफाई नहीं मिली तो संबंधित प्रभारी शिक्षक व सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply