Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नवम्बर 2021 से मार्च 2022 तक विद्यालयों में शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए कल दिनाँक 08 नवम्बर 2021 को YOU TUBE लाइव सेशन, एजेंडा व लाइव सेशन से जुड़ने की लिंक देखें


नवम्बर 2021 से मार्च 2022 तक विद्यालयों में शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए कल दिनाँक 08 नवम्बर 2021 को YOU TUBE लाइव सेशन, एजेंडा व लाइव सेशन से जुड़ने की लिंक देखें

मीटिंग लिंक-https://youtu.be/PjdS7emZZ8I

सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं अध्यापक कृपया ध्यान दें-

अवगत हों कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक के सदस्यों का यू ट्यूब सेशन के माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। तत्क्रम में नवंबर माह की बैठक दिनांक 8 नवंबर 2021 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायेगी।

नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक स्कूलों में अपनाई जाने वाली शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए यह YouTube लाइव महत्वपूर्ण है।
उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।

दिनाँक : 8 नवंबर 2021
दिन : सोमवार
समय : पूर्वाह्न 11 बजे
मीटिंग लिंक : https://youtu.be/PjdS7emZZ8I

अतः सभी BSA, BEO, DCs एवं SRGs से अनुरोध है कि बैठक की जानकारी सभी ARP, डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं अधयापकों के साथ साझा करें। सुनिश्चित करें कि 100% प्रतिभागी उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें। यह बैठक सभी ARP, डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं अधयापकों के लिए अनिवार्य है।

आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक  

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर


Exit mobile version