Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी खण्ड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब


मुजफ्फरनगर के पुरकाजी खण्ड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब

लखनऊ:- गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर नोटिस दिये जाने के मामले में मुजफ्फरनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी से जवाब-तलब किया गया है। मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि उनके कार्यालय के संज्ञान में आया है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी द्वारा मदरसों को भी त्रुटिवश नोटिस जारी किये गये हैं जो उनके क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नहीं आता है।

इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बयान में आगे कहा गया है कि बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से 22 सितम्बर को दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया था कि उनके विकास क्षेत्र के तहत अगर कोई अमान्य विद्यालय संचालन में है तो उसे तत्काल बंद करवाए। गूगल शीट पर अंकित करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र कि उनके क्षेत्र में कोई अमान्य विद्यालय संचालित नहीं है, प्रस्तुत करें। मगर पुरकाजी के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को भी नोटिस जारी कर दिया है जो कि उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है।


Exit mobile version