इस वर्ष-2025 में itr कब से भरा जायेगा


इस वर्ष-2025 में itr कब से भरा जायेगा

Ans – इस साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से लेट है। पिछले वर्षों की बात करें तो असेसमेंट ईयर 2022-2023, असेसमेंट ईयर 2023-2024, असेसमेंट ईयर 2024-2025 तक हमेशा इनकम टैक्स पोर्टल पर 1 अप्रैल से फाइकिंग स्टार्ट हो जाती थी, लेकिन इस वर्ष असेसमेंट ईयर 2025-2026 के लिए ITR फाइलिंग अभी तक इनकम टैक्स पोर्टल पर इनेबल नही हुआ है। बहुत से जिलों में 26AS अभी भी अपडेट ना हो सके है। इनकम टैक्स पोर्टल पर जैसे ही असेसमेंट ईयर 2025-2026 के लिए ITR फाइलिंग पोर्टल पर इनेबल होगा, फाइलिंग स्टार्ट की जा सकेगी।
अभी पोर्टल पर इस वर्ष की फाइलिंग के लिए लिंक एनेबल नहीं किया गया है।

आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग वित्तीय वर्ष (FY) 2024–25 (आकलन वर्ष 2025–26) के लिए मई 2025 तक आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुई है।

संभावित ITR फाइलिंग प्रारंभ तिथि:

आयकर विभाग आमतौर पर जून की शुरुआत में वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए ITR फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है — जब Form 16 नियोक्ताओं द्वारा प्रदान किया जाता है (जिसकी अंतिम तिथि 15 जून होती है)।

मुख्य तिथियाँ (अनुमानित):

ITR फाइलिंग प्रारंभ: लगभग 1 जून से 15 जून 2025 के बीच

बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025


Exit mobile version