2207 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलट से किया मतदान

लखनऊ:- आम मतदाताओं से पहले बुधवार को Poll-Day पर ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केकेसी पीजी कॉलेज के मैदान में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कर्मचारी वोटिंग के लिए आने लगे। वोटिंग के पहले दिन सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक सभी को विधानसभाओं में 2207 वोट पड़े।

जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी केकेसी पहुंचकर मतदान और पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए।

पहले दिन फीका रहा मतदान

वोटिंग के पहले दिन पोस्टल बैलट से मतदान फीका रहा। 9 विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 2207 कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया। जबकि पहले दिन वोटिंग के लिए 12 व 13 और बुधवार को प्रशिक्षण ले रहे। मतदान कर्मियों को वोटिंग के लिए बुलाया गया था इसमें करीब साढ़े 6 हज़ार मतदान कर्मियों का मतदान करने की संभावना थी। 18 फरवरी तक 3 दिनों के भीतर 4473 पोलिंग पार्टियों के करीब 17892 कर्मचारियों के अलावा अन्य मतदान कर्मी भी पोस्टल बैलट से मतदान कर सकते हैं। कर्मचारियों को वोटर लिस्ट में अपनी भाग संख्या व क्रम संख्या तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


Leave a Reply