Prerana DBT

User Manual of Prerna Portal || प्रेरणा पोर्टल:- सभी शिक्षक ध्यान दें, पोर्टल पर हुए यह बड़े बदलाव, देखें यूजर मैन्युअल


प्रेरणा पोर्टल-: सभी शिक्षक ध्यान दें, पोर्टल पर हुए यह बड़े बदलाव

Download, प्रेरणा पोर्टल यूजर मैन्युअल PDF

सभी बीएसए बी ई ओ एवं डीसी ध्यान दें

प्रेरणा पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2022 23 में गत वर्ष के पंजीकृत छात्रों को प्रोन्नत किया जा चुका है तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की सुविधा प्रेरणा पोर्टल के टीचर लॉगिन पर दे दी गई है।

देखें यूट्यूब वीडियो

https://youtu.be/L88rw-99Q3g

प्रेरणा पोर्टल के टीचर लॉगिन से प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई किए जाने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।

◆ कृपया इस यूजर मैनुअल को  तत्काल अपने जनपद के सभी शिक्षकों को प्रेषित करते हुए, यूजर लॉगिन में दी गई प्रक्रिया के अनुसार, प्रोन्नत छात्र छात्राओं को सत्यापित कराए जाने एवं नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को पंजीकृत कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button