ठंड आ गई और 26,432 बच्चों को स्वेटर के लिए नहीं मिले रुपये

शिक्षकों से मांगा जा रहा साक्ष्य, फोटो खींचकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का जारी हुआ पत्र

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बच्चे स्वेटर पहनकर आ रहे हैं या नहीं। अब इसका साक्ष्य शिक्षकों को देना होगा। अभी तक 26,432 बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि ही नहीं भेजी गई है। मगर शिक्षकों से फोटो खींचकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का फरमान सुनाया गया है। इससे शिक्षक असमंजस में हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपये भेजे जा रहे हैं।

जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंची है, उनके खाते में जल्द भेजी जा रही है। मगर जिन लोगों के खाते में धनराशि पहुंच गई है, वह स्वेटर खरीदकर अपने बच्चों को स्कूल भेजें सर्दी शुरू हो गई है, अगर सावधानी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। विभाग नहीं बरती जाएगी, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जिले के 2,75,785 बच्चों में से 2,49,353 बच्चों के अभिभावकों के खाते में तीन चरणों में धनराशि भेजी गई। मगर 26,432 बच्चे ऐसे हैं जिनके खाते में अभी तक धनराशि नहीं भेजी गई है। मगर बीएसए ने पत्र जारी करके कहा है कि बच्चों को स्वेटर पहनकर आना अनिवार्य हैं और शिक्षक फोटो खींचकर अगर वह फोटो नहीं अपलोड करते हैं, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो जाएं। फिलहाल शिक्षकों की परेशानी परेशानी बढ़ गई है।

खाते में पहुंचने के बाद भी नहीं मिली रकम:-

जिले के अधिकांश बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुंचने के बाद भी अभी नहीं मिली है। दरअसल में गांव के लोगों ने काफी दिन से अपना खाता अपडेट नहीं कराया था। इसलिए केवाईसी के अभाव में खाते बंद हो गए थे। खाता खुलवाने में बैंक कम परेशान कर रहे हैं। जिले में ऐसे अभिभावकों की संख्या हजारों में है।

“जिन बच्चों को अभी तक स्वेटर खरीदने के लिए रुपये नहीं मिले हैं और वह स्कूल में पुराना स्वेटर पहनकर आ रहे हैं, उनकी फोटो खींचकर कैसे अपलोड कराएं। इधर अधिकारियों का भय भी सता रहा है कि बढ़ गई है।”-भूपेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply