लखनऊ के 61 हजार बच्चों को यूनिफॉर्म के पैसे नहीं मिले

2.12 लाख बच्चों में 1.51 लाख को मिली राशि

लखनऊ:- शैक्षिक सत्र के करीब नौ माह होने वाले हैं लेकिन लखनऊ के प्राथमिक स्कूलों के 61 हजार बच्चों को यूनीफॉर्म के पैसे अभी तक नहीं मिले। जिन अभिभावकों को पैसे मिल गए, उनके बच्चे भी बिना यूनीफॉर्म के सर्दी में ठिठुरते आ रहे हैं। बीएसए ने शिक्षकों को प्रधानों के साथ मिलकर यूनीफार्म खरीदने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी है।

लखनऊ में प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में 2.12 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 1.51 लाख के अभिभावकों के खाते में यूनीफार्म के 1200-1200 रुपये भेजे जा चुके हैं। इनमें से बहुत से अभिभावकों ने अभी तक यूनीफार्म नहीं खरीदी है। जबकि करीब 61 हजार बच्चों को यूनीफार्म के रुपये अभी तक नहीं मिले हैं। यह अभिभावक आए दिन स्कूल जाकर शिक्षकों से शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

इस मामले में बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि करीब 50 हजार बच्चों के आधार का सत्यापन पूरा हो गया है। इनके खाते में यूनीफॉर्म के पैसे जल्द भेजे जाएंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply