यूपी में समूह-ग भर्ती के लिए PET परिणाम जल्द होगा घोषित, 30 हजार पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया।
लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड UPSSC की आरंभिक आर्हता परीक्षा PET का परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं अधिकतर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक परिणाम जारी होने के बाद भर्ती के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके बाद 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी यूपी में समूह- ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा। पीईटी में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 85 फ़ीसदी शामिल हुए थे। आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने परीक्षा परिणाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयार करा रहे हैं जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी ना होने पाए। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है परिणाम तैयार होने के बाद आयोग की बैठक में इसके जारी करने की तिथि पर फैसला लिया जाएगा। आयोग चाहता है कि पीटीईटी परिणाम जल्द जारी हो जाए जिससे विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जा सके।