Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPPSC PCS प्री परीक्षा: खीरा काटकर उस पर नमक डालने पर पानी क्यों निकलता है, सवाल बना चर्चा का विषय


पीसीएस प्री परीक्षा खीरा काटने पर पानी क्यों निकलता है, सवाल बना चर्चा का विषय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कि रविवार को आयोजित की गई पीसीएस प्री परीक्षा में प्रदेश की योजनाओं का इतिहास के काफी सवालों के साथ कुछ ऐसे भी सवाल पूछे गए। जो अभ्यर्थियों के बीच चर्चा का विषय बन गया इन्हीं में से एक सवाल था कि खीरा काटने पर पानी क्यों निकलता है? परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी इस सवाल को लेकर एक दूसरे की चर्चा करते दिखे। राजधानी में 107 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा में 48 फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में इस बार करंट अफेयर्स के बीच वालों की संख्या अधिक थी परीक्षा में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को टेबलेट देने की योजना का नाम नीति आयोग द्वारा चलाई जा रही योजना से खबर यूपी के जिलों की संख्या मुख्यमंत्री रोजगार योजना की योग्यता, उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक यात्रा, योजना यूपी सरकार द्वारा किस के लिए शुरू की गई?आदि प्रश्न पूछे गए।

परीक्षा दे कर निकली अर्जिता मिश्रा ने बताया कि इस बार पेपर अपेक्षाकृत थोड़ा कठिन रहा। हालांकि उत्तर प्रदेश से जुड़े काफी सवालों ने राहत दी इतिहास से जुड़े कुछ सवाल थोड़ा कम आकर पूछे गए वहीं रामानुज पांडेय ने बताया कि इस बार काफी सवाल है जिसमें एक को घुमाकर जानने की कोशिश की गई थी पहले पेपर में राजनीति विज्ञान व प्रदेश सरकार की योजनाओ व कार्यों से जुड़े काफी सवाल पूछे गए। दूसरे पेपर सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट सीसैट में कंप्रिहेंसिव, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संप्रेषण योग्यता से सवाल से भाषा का पोर्सन आसान था लेकिन रिजनिंग व गणित कठिन रीजनिंग में लाजिक से जुड़े सवाल थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम आपूर्ति आरडी पांडे ने बताया कि दोनों पारियों में रजिस्टर 110262 व्यक्तियों में से 53672 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

नेशनल अवॉर्डी के चेहरे की जांच पर बहस

पीसीएस प्री परीक्षा में पारा के राम बिहारी कॉलोनी स्थित मानवता इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए नेशनल अवॉर्डी रेशम फातिमा के साथ अभद्रता के आरोप लगे। परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ के अनुसार परीक्षा के दौरान आयोग के नियमों के अनुसार उनसे चेहरे पर ढका कपड़ा हटाने के लिए कहा गया तो इस पर बहस हुई हालांकि काफी देर बाद भी जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया गया लेकिन इसकी सूचना आयोग व पर्यवेक्षक को दी गई । इस बीच परीक्षा केंद्र पहुंचे परिजनों ने भी अभद्रता की बात कही उनका कहना था कि रेशम एसिड पीड़िता है उन्हें पीएम मोदी द्वारा भारत अवार्ड पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पुरस्कार अवार्ड दिए गए हैं। इसके बाद भी जांच के नाम पर परेशान किया जाता है ना कि परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम आपूर्ति आरडी पांडे ने कहा कि व्यक्ति के साथ कोई दूर व्यवहार नहीं किया गया चेहरे की जांच आयोग के निर्देश पर कराई गई पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।


Exit mobile version