UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की परीक्षा आज एडेड डिग्री कॉलेजों में 2003 पदों के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने निकाली भर्ती प्रवेश पत्र के लिए उच्चतर शिक्षा आयोग के गेट पर जड़ा ताला
प्रयागराज: अशासकीय सहायता प्राप्त एडेड डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की कमी दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश उच्चतर सेवा चयन आयोग 2003 पदों पर 3 चरणों में परीक्षा करा रहा है। पहले चरण की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में कराई जाएगी जिसमें कुल 33038 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रयागराज में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं नकल विहीन परीक्षा कराने के पर्याप्त किए गए हैं कुल 47 विषय में यह है रिक्तियां उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 50 के तहत निकाली गई हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 13 नवंबर और तीसरे चरण की परीक्षा 28 नवंबर को कराई जाएगी।
शनिवार को होने वाली पहले चरण की परीक्षा में पहली पाली में 16462 वह दूसरी पाली में 16576 अभ्यर्थियों को परीक्षा कराई जाएगी इसमें 16 विषयों के अभ्यर्थी शामिल होंगे पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 11:00 बजे निर्धारित है।इसमें रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशुपालन, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि प्रसार, कृषि सांख्यकीय, B.Ed व शारीरिक शिक्षा विषय के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में संस्कृत, भूगोल, कृषि रसायन, कृषि वनस्पति, कृषि प्रौद्योगिकी, वाणिज्य मानव विकास, महिला शिक्षा विषय की परीक्षा होगी दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए आयोग की जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है। परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे।