प्रेरणा पोर्टल सम्बन्धी अपडेट

प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए क्लिक करे।

https://prernaup.in/

1- सत्र 2021-22 के समस्त छात्राओं को सत्र 2022-23 के लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है।

2- उक्त छात्राओं में से जिन्होंने किसी दूसरे विद्यालय में नामांकन करवा लिया हो , उन्हें पोर्टल पर अपने विद्यालय से डिलीट कर देना है।

3- यदि उक्त प्रमोटेड छात्र – छात्राओं में से किसी ने दूसरे परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / संविलियन / ऐडेड विद्यालय में नामांकन करवा लिया हो तो उन्हें डिलीट न करके BRC की ID से सम्बन्धित विद्यालय में ट्रांसफर करवाना है।

4- डिलीट करने के उपरान्त अवशेष छात्र छात्राओं में से जिनका कोई भी विवरण ( जैसे- प्रवेशांक , नाम , लिंग , पता , पिता / माता का नाम , मो ० नं ० , धर्म , कटेगरी , दिव्यांगता आदि ) गलत दर्ज हो , उसे संशोधित करके वेरीफाई करना है।

5- जिन छात्र – छात्राओं के समस्त विवरण सही दर्ज हों , उन्हें बिना संशोधन के केवल वेरीफाई करना है।

6- उक्त समस्त छात्र – छात्राओं को वेरीफाई या डिलीट करने के उपरान्त ही नवीन नामांकन का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किया जा सकता है।

https://prernaup.in/


Leave a Reply