Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP Police SI Recruitment 2021: अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा, इस भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या में हुआ भारी इजाफा


 UP Police SI Recruitment 2021: अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा, इस भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या में हुआ भारी इजाफा

लखनऊ:– उत्तर प्रदेश पुलिस में SI के 9534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या पिछली SI भर्ती की अपेक्षा दुगनी हो गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में SI के 9534 पदों पर भर्तियां होनी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9534 पदों को भरा जाना है, जिसमें से 9027 पद सब इंस्पेक्टर के, 484 पद प्लाटून कमांडर के तथा 23 पद फायर ऑफीसर के हैं

अगले माह आयोजित हो सकती है लिखित परीक्षा :

इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने के आखिर में किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।


लगभग दोगुना इजाफा हुआ है अभ्यर्थियों की संख्या में :

यूपी SI की इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पिछली SI भर्ती से लगभग दुगनी हो गई है। यूपी में साल 2016 के SI भर्ती में 3307 पदों के लिए करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन इस बार की भर्ती में तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस बार रिक्तियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

लिखित परीक्षा में करना होगा अधिक से अधिक स्कोर :

इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पहले से दुगनी हो गई है, इसलिए यह संभव है कि इस बार अभ्यर्थियों को थोड़ा ज्यादा स्कोर करना पड़ सकता है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार की लिखित परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 330 से 340, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 320 से 330, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 280 से 290 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 230 से 240 के बीच रह सकता है


Exit mobile version