यूपी सिपाही भर्ती: जेसीटी 17 जून, प्रशिक्षण 21 जुलाई से
प्रेरणा DBT App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए Click करे।
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण जून माह से शुरू होगा। इससे पहले, 22 अप्रैल से सभी चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण कराया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय में आईजी स्थापना ने इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।
आईजी स्थापना द्वारा सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को भेजे पत्र के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद 17 जून से जिलों में चयनित अभ्यर्थियों का सामान्य प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिसमें उन्हें पुलिस के कामकाज आदि के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के ठहरने आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है।
तत्पश्चात 21 जुलाई से सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा, जहां 9 माह तक उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया जा चुका है, जिससे वर्तमान में प्रदेश में 60,600 सिपाहियों को एकसाथ प्रशिक्षण दिया जा सकता है।