Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UP Panchayat Sahayak 2021: यूपी की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक पद के उम्मीदवारों को कुछ इस तरह चयन कर दी जाएगी नियुक्ति।


 UP Panchayat Sahayak 2021: यूपी की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक पद के उम्मीदवारों को कुछ इस तरह चयन कर दी जाएगी नियुक्ति।

 उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चल रही प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक भर्ती 2021 की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमें उम्मीदवारों का चयन डीएम द्वारा गठित कमेटी की देखरेख में बनाई जाने वाली मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। अनुमान है कि जल्द ही इसकी चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक के लगभग 58,886 पदों पर होने वाली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पिछले महीने पूरी कर ली गई थी जिसके बाद से प्रदेश के आवेदनकर्ताओं को इसकी जारी कीये जाने का इंतजार बना हुआ है। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने हाल ही में प्रदेश से सभी ग्राम पंचयतों में बने पंचायत भवनों की देख-रेख व कार्ययवस्था को सुचारु रूप से चलाए जाने के उद्देश्य से साथ ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए पात्र लोगों का चुनाव करके उनकी उनका प्रामाणिक जानकारी सरकार तक पहुंचाने जैसे कामों को पूरा करने के लिए पंचायत में पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने की योजना बनाई थी जिसके तहत लगभग 58 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त ही चुकी है। जल्द ही इसके इन पदों के लिए मेरिट बनाकर कर सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। इस भर्ती के लिए  बीते 2 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम में आवेदन किया जाना था जिसके लिए राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाने थे जिसके बाद अभ्यर्थी के दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए चयनित कर दिया जाएगा।

ऐसे प्राप्त करे चयन एवं नियुक्ति की सूचना:

अगर आपने भी उत्तर प्रदेश की पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन कर रखा था तो ऐसे उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पंचायत सहायक के पद के लिए पात्र माना जाएगा, उन्हें चयनित किए जाने की सूचना ब्लाक स्तर के चयन कमेटी में शामिल अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर दे दी जाएगी।

इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन से संबंधित जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को भी दे दी जाएगी। ऐसे में आवेदनकर्ताओं को अपने प्रधान से इस बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी तरह की पूछताछ के लिए उम्मीदवार सीधे ब्लाक में भी संपर्क कर सकते हैं।


Exit mobile version