होली, दीपावली पर खूब मिलेगी छुट्टियां, यूपी सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया वर्ष 2022 के अवकाशो का शासनादेश, देखें और जाने विस्तार से
लखनऊ: राज्य सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2022 में छुट्टियों के मामले में कुछ राहत होगी इस साल साथ सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पढ़ रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष पांच छुट्टियां रविवार को पड़ी थी ।शनिवार को कोई अवकाश नहीं होगा हालांकि दो अवकाश एक ही तारीख को पड़ने से कर्मचारियों को एक छुट्टी का नुकसान होगा। अगले साल होली और और दीपावली के त्योहारों में खूब छुट्टियां रहेंगे सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2022 में राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले सार्वजनिक अवकाश को निर्बंधित अवकाश हो और कार्रवाई आदेशों के तहत घोषित किए जाने वाले अवकाश ओं के बारे में शासनादेश जारी कर कर दिया है। होली और दिवाली पर छुट्टियां सचिवालय समेत सप्ताह में पांच कार्य दिवसों वाले कार्यालयों में होली पर 17 से 20 मार्च तक चार दिनों का अवकाश मिलेगा 17 मार्च यानी गुरुवार को होलिका दहन, शुक्रवार 18 मार्च को होली की छुट्टी होगी, 19 व 20 मार्च को शनिवार व रविवार होने के कारण इन कार्यालयों में साप्ताहिक बंदी होगी अगले वर्ष दीपावली का त्यौहार 24 अक्टूबर यानी सोमवार को होगा पांच दिवसीय कार्यालयों में 22 व 23 अक्टूबर को शनिवार रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी वहीं 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 27 अक्टूबर को भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती का अवकाश होगा। यदि कर्मचारी 25 अक्टूबर को 1 दिन की छुट्टी ले ले तो पांच दिवसीय कार्यालयों के कार्मिकों को 6 अवकाश मिल जाएगा।