नए आयोग के गठन को आंदोलन करेंगे बेरोजगार

प्रयागराज। नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की घोषणा और मसौदा तैयार होने के बाद भी कैबिनेट से मंजूरी न मिलने से नाराज बेरोजगारों ने एक बार फिर से आंदोलन का निर्णय लिया है। प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों के अलावा अन्य विभागों में भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन दो अगस्त को पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन करेंगे।

युवा प्रतिनिधियों ने रविवार को छोटा बघाड़ा, अल्लापुर और छात्रावासों में छात्रों से संवाद कर दो अगस्त के रोजगार आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। संवाद करने वालों में युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रशिक्षित मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह, प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला ओझा शामिल रहे। इस दौरान सुनील यादव, राम विलास पासवान, विभा पांडे, आशुतोष मिश्रा, रितिक मिश्रा, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार वर्मा, संजय चौरसिया, रमाकांत यादव आदि मौजूद रहे


Leave a Reply