Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा को बरबाद कर रहा अधिकारियों का तुगलकी फरमान, 15 मिनट में एमडीएम खिलाना एक चुनौती


अपनी डयूटी न कर पाने वाले अधिकारी एसी में बैठ जारी कर रहे फरमान

बेसिक शिक्षा को बरबाद कर रहा अधिकारियों का तुगलकी फरमान।

रायबरेली:- आम इंसान महंगाई भ्रष्टचार जैसे तमाम सरोकार से तो लड़ सकता है परंतु जब उनके नौनिहालों की शिक्षा को लेकर अधिकारी शिक्षा नीतियों को लागू करते समय यह भी ध्यान न दें कि बच्चों का हित कहां सुरक्षित और संरक्षित है तो यह जनहित में कार्य करने की सौगंध खाने वाले अधिकारियों के लिए बेहद गंभीर सवाल है । जनपद के लगभग सभी ग्राम सभाओं में एक से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है जिसमें पढ़ने वाले अधिकतर निर्धन और असहाय ग्रामीणों के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण करते है जिन्हें मिड डे मील के नाम पर भोजन वस्त्र , बैग और जूते देने का काम सरकार कर रही है । पढ़ाई तो दूर जब उन्हें उनकी पढ़ाई का प्रतिफल देने के लिए परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है तो न उत्तर पुस्तिकाएं न प्रश्न पत्र न ही परीक्षा को आयोजित कराने वाले शिक्षक मानक के अनुरूप शामिल हो पाते हैं । यह सवाल महज सवाल नहीं है अपितु मार्च में आयोजित की गई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षाओं का हाल बयां कर रही हैं ।

बिना कॉपी पेपर शिक्षकों के विभिन्न व्यवस्थाओं में आयोजित हुई । परीक्षाओं का आखिर में क्या हुआ और तो और अप्रैल माह का एक पखवारा बीतने वाला है और अभी तक नौनिहालों को उनका रिपोर्ट कार्ड भी नहीं मिल सका । जैसे तैसे व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारियों को समझाने की आवश्यकता शायद न भी हो फिर भी क्या लाखों की संख्या में देश निर्माण और राष्ट्रहित में पढ़ लिख कर आगे आने वाले इन नौनिहालों का आखिर क्या कुसूर है जो इन्हें शिक्षा के नाम पर छलावा मिल रहा है । सत्ता सरकार शासन कहने को अलग – अलग 3 शब्द है परंतु इनके जुड़ते ही प्राथमिक और उच्च शिक्षा की व्यवस्था पेपर ट्री होती चली जा रही है तो आखिर इसका कसूरवार कौन है प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षकों के भी तमाम सरोकार शासन और सत्ता से जुड़े होने के कारण शिक्षा की बदहाली प्रमुख कारण माना जा सकता है । ऐसे में बस आम जनमानस में गरीब असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा के सरोकार से दूर रखना यही असली सरकारी मिशनरियों का इसाफ है ।

15 मिनट में एमडीएम खिलाना एक चुनौती

इतना की नहीं अभी हाल में विद्यालय समय के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि छात्रों के लिए 7:30 से 12:30 व अध्यापक के लिए 7:30 से 1: 30 बजे तक रहेगा तथा परिवर्तित समय मे बच्चो का एमडीएम का मात्र 15 मिनट समय होगा । इस फरमान के बाद अब षिक्षकों के समझ में नहीं आ रहा अब समझ ये नहीं आ रहा है कि 15 मिनट में लाइन लगवाकर खिलाना है या फिर बच्चों को बर्तन में देना है या बच्चों को सुधाना है या फिर सीधा भगौने पर ही हमला ही करने को बोल देना है या रसोइया और शिक्षक सभी मिलकर बांटेंगे । इस 15 मिनट में सभी बच्चों के हाँथ में मार्कर से एमडीएम लिखना भी संभव नहीं है और आदेश निर्गत करने वाले अधिकारी एमडीएम खिलाने की बात कर रहे है ।


Exit mobile version