परिषदीय स्कूलों में समर कैंप शुरु, खेल-कूद, गीत-संगीत में बच्चों ने दिखाया हुनरकाकोरी के पांच जूनियर विद्यालयों में लटका रहा ताला
काकोरी के पांच जूनियर विद्यालयों में लटका रहा ताला
लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच परिषदीय स्कूलों में पहली बार समर कैंप की शुरुआत बुधवार को हुई। इसमें बच्चों ने गोल, गीत-संगीत और योग में अपनी प्रतिभा दिखाई।
15 जून तक चलने वाले समर कैंप का शुभारंभ शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीकेटी के सरेचा उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया। उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट मैच भी खेला। उधर, काकोरी के जूनियर विद्यालयों में ताला लटका रहा। इस पर पांचों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है।
कंचन वर्मा ने कहा, समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ पारंपरिक कलाओं में पारंगत करना है। शिक्षा महानिदेशक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय हरधौरपुर में भी समर कैंप की शुरुआत कराई। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, बीएसए राम प्रवेश, बीईओ प्रीति शुक्ला मौजूद रही।
शिक्षामित्रों के विरोध का नहीं दिखा असर : समर कैंप के पहले दिन शिक्षामित्रों व शिक्षकों के विरोध का असर नहीं दिखा। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि 15 जून तक इसी तरह कार्यक्रम होंगे। बच्चों ने प्रतिभा से किया कमाल समर कैंप में बीकेटी के सरैया में उथ्य प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। बेटियों ने रिंग को अपने ऊपर घुमाकर सभी को हैरान कर दिया। साथ ही योग का प्रदर्शन किया। बीकेटी चंद्रिका देवी रोड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय हरधीरपुर के बच्चों ने हारमोनियम की धुन व डोलक पर भजनों की प्रस्तुति दी।
कंपोजिट स्कूल में कंप्यूटर की कक्षा शुरू : काकोरी के कंपोजिट स्कूल भरोसा में समर कैंप का सुभारंभ ब्लॉक प्रमुख काकोरी प्रतिनिधि एडवोकेट शिशिर यादव व खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी राम मूर्ति यादव ने किया। प्रधानाध्यापक धीरेंद्र सिंह ने कंप्यूटर कक्षाओं का संचालन शुरू कराया। यहां कबड्डी के मुकाबले भी हुए।