Teacher Self Care Team (TSCT) ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी को सौंपा ज्ञापन-

आज TSCT की तरफ से संस्थापक विवेकानंद जी और सह संस्थापक सुधेश पांडेय ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मिलकर उन्हें बधाई दी साथ ही विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान टीम ने TSCT की पत्रिका सौंपा तथा TSCT द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी, मंत्री जी ने TSCT की पूरी कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली और पूंछा की अब तक कितने शिक्षकों की और कितनी मदद हुई, पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद माननीय मंत्री जी ने TSCT के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है और टीम को शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में टीम ने निम्नलिखित बिन्दुओ पर ज्ञापन सौंपा जिसके बारे में माननीय मंत्री जी ने कहा कि 87रुपये बीमा कटौती पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा, कैशलेस चिकित्सा के बारे में बताया कि यह 100दिवसीय कार्ययोजना में है जोकि जल्दी ही लागू हो जाएगा इसके लिए टीम ने उन्हें समस्त शिक्षको की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके बाद टीम ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण इसी सत्र में किये जाने की मांग की तथा वेटेज के सम्बंध में आवश्यक सुधार जिससे कि किसी के साथ अन्याय न हो सके, अपनी तरफ से विचार रखा, जिसके बारे में माननीय मंत्री जी ने कहा कि यह पालिसी मैटर है और पालिसी बनाने का कार्य शुरू हो चुका है और आपकी मांगपत्र को कमेटी के समक्ष विचार हेतु रख दिया जाएगा।

टीम ने आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण किये जाने को लेकर भी अपनी मांग रखी जिसपर उन्होंने बताया कि यह संज्ञान में है और इसबार प्रयास रहेगा कि आकांक्षी जनपदों के ट्रांसफर सभी के साथ किये जायें ।

टीम द्वारा प्रमोशन और जिले के अंदर स्थानांतरण को लेकर भी मांग की गई जिसके सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि यह शासन के दिशा निर्देश में किया जाएगा ।

आज की मुलाकात बहुत सकारात्मक एवं सार्थक रही, जल्दी ही पुनः सम्बन्धित मुद्दों को लेकर मुलाकात की जाएगी।

धन्यवाद

सुधेश पाण्डेय
सह संस्थापक / प्रदेश महामंत्री
टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT)
उत्तर प्रदेश


Leave a Reply