शिक्षकों के परस्पर स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी

उप मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से की बात

शिक्षकों के जल्द समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने उन्हें बताया कि शिक्षकों के अंतरजनपदीय पारस्परिक व अंतः जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। एक जिले से दूसरे जिले और जिले । के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जोड़े बनाए गए हैं। वहीं पदोन्नति की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसे में पहले स्थानांतरण का कार्य पूरा कर लिया जाए तब पदोन्नति की जाए।

उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे इन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से फोन पर वार्ता की और शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किए जाने के निर्देश दिए। सचिव ने उन्हें बताया कि दोनों प्रक्रिया साथ-साथ चल रही हैं।

जल्द शिक्षकों के स्थानांतरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 30 दिसंबर तक सूची जारी की जा सकती है। फिर पदोन्नति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply