टीचिंग लर्निंग मैटेरियल की कार्यशाला एक नवंबर से

प्रयागराज:-पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए शून्य या अल्प निवेश पर शिक्षण अधिगम सामग्री (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल-टीएलएम) निर्माण के लिए राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय में एक से पांच नवंबर तक प्रथम चक्र की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ. सुभाषिनी प्रजापति ने बीएसए प्रवीण तिवारी से दस शिक्षिकाओं को कार्यशाला में भेजने को कहा है।

बहादुरपुर की ऐश्वर्या श्रीवास्तव, रजनी सिंह व दीप्ति गौड़, अनीता पांडेय जसरा, आराधना शुक्ला कोरांव, प्रतापपुर की गायत्री, कविता त्रिपाठी व पूजर पटेल, होलागढ़ की कल्पना कौशल और संगीता राय मैटेरियल तैयार करेंगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply