शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक बच्चों के सामने किया हंगामा

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक बच्चों के सामने किया हंगामा

महोवा जैतपुर ब्लाक के बघौरा नवीन प्राथमिक स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक अजय कुमार शराब पीकर स्कूल पहुंचा और कक्षा में भी शराब पी नशे की हालत में शिक्षक को हंगामा करता देख बच्चे स्कूल छोड़कर भाग गए । करीब दो तक शिक्षक स्कूल में कम कपड़ों लोटता रहा ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । मामले की सूचना पर स्कूल पहुंची अजनर पुलिस नशे में धुत शिक्षक को थाने ले आई वहीं , खंड शिक्षाधिकारी ( बीईओ जानकारी करके रिपोर्ट बीएसए को दे दी ।

नवीन प्राथमिक स्कूल के इंचार्ज प्रधानाचार्य विशाल अरजरिया ने बताया कि बुधवार को सहायक अध्यापक अजय कुमार करीब दस बजे स्कूल पहुंचा । उस समय वह नशे की में धुत था । घर वापस जाने को कहा , लेकिन वह अभद्रता करते हुए कक्षा में चला गया । क्लास में जेब से शराब की बोतल निकाल कर शराब पी , बालिकाओं से अश्लील शब्द कहे ।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegram
Exit mobile version