Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अभ्युदय योजना से पढ़ मजदूर के बेटे ने पाई सफलता


बरेली: शुक्रवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट आते ही मजदूर संजय कुमार का छोटा सा घर बड़ी खुशी से भर गया। बेटे धनंजय ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कोचिंग में तैयारी कर 960वीं कैटेगरी रैंक पाई। धनंजय एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।मढ़ीनाथ में रहने वाले मजदूर संजय सिंह के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा मैनपुरी के सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। मझले बेटे धनंजय ने पिछले वर्ष यूपी बोर्ड के बिशप मंडल से इंटर की परीक्षा पास की थी। संजय के पास इतना पैसा नहीं था कि वह प्राइवेट कोचिंग में बेटे को जेईई की तैयारी करा पाते। उन्हें अब अभ्युदय योजना का पता चला तो धनंजय को इंट्रेंस दिलाया।

इंट्रेंस में सफल होकर धनंजय ने जीआईसी में कोचिंग लेनी शुरू की। कड़ी मेहनत का परिणाम शुक्रवार को मिला तो परिवार में सभी की आंखें भर आई। धनंजय को मेंस में 72,000 जनरल रैंक और 2,462 एससी रैंक प्राप्त हुई थी। एडवांस में 960 रैंक प्राप्त कर उन्होंने सफलता का परचम लहरा दिया। बेटे की सफलता पर मां कुंती और छोटा भाई हर्षित भी फूले नहीं समा रहे।


Exit mobile version