डीबीटी से ही अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी यूनिफार्म की धनराशि

वाराणसी:- सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे और स्कूल बैग की धनराशि इस बार भी डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों को भेजी जाएगी। लिए नए शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए प्रमुख सचिव बेसिक की ओर से पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कक्षा-01 से 8वीं तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं के निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर ,स्कूल बैग एवं जूते के क्रय से संबंधित धनराशि अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। नवीन छात्र-छात्राओं को पंजीकरण कराना होगा। वहीं , पुराने छात्रों का नवीनीकरण प्रेरणा पोर्टल पर 20 मई तक होगा आधार का सत्यापन प्रेरणा डीबीटी मोबाइल एप के माध्यम से प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा। शासन की ओर से शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक जिले के दस हजार बच्चों को यूनिफार्म नहीं मिल सकी है।


Leave a Reply