चित्रकूट: शिक्षकों को निलंबित करने के मामले में शिक्षकों ने बीएएस के खिलाफ बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि बीएसए बिना कारण उनको निलंबन की कार्रवाई किया है। शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। निलंबित शिक्षकों को बहाल नहीं किया गया तो शिक्षक काली पट्टी बांधकर आज से आंदोलन करेंगे।जिले के 15 शिक्षकों को बीएसए ने मानिकपुर के बीईओ के आख्या पर निलंबन की कार्रवाई किया है। जिसके विरोध में शिक्षक आंदोलन करना शुरू कर दिया है। आरोप लगाया है कि शिक्षकों को विद्यालय में अनुपस्थित दिखाकर आए दिन निलंबन कर कार्रवाई कर दी जाती है। बीएसए शिक्षकों का शोषण करता है। इस मामले में जांच कर पीड़ित शिक्षकों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाये।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय, मनीष तिवारी, सुधीर कुमार, अंकित मिश्र, अनपू मिश्र, अंकित सिंह, रोहिणी कुमार, संजय तिवारी, हेमन्त कुमार पटेल, सुनील, राम सिंह, रामपाल, दीपक कुमार, रामसागर, प्रकाश आदि मौजूद रहे।