Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानव संपदा पोर्टल पर ब्यौरा न देने वालों पर STF की नजर


बेसिक शिक्षा // मानव संपदा पोर्टल पर ब्यौरा न देने वालों पर STF की नजर

वाराणसी: प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा का मामला सामने सामने आने के बाद अब शासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इस पर नकेल कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों,अनुदेशकों, शिक्षामित्रों का ब्यौरा ऑनलाइन किया जा रहा है।

जिले में तैनात सभी शिक्षकों कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने को कहा गया है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी हैं जिनका मानव संपदा पोर्टल पर कोई डाटा अपलोड नहीं हुआ है। ऐसे लोगों पर एसटीएफ की नजर है अब एसटीएफ की निगरानी में ही इनके प्रमाण पत्रों की जांच कराने की तैयारी चल रही है। विभाग में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, लिपिकों एवं अनुचरो की e-Service Book तैयार हो रही है। इसमें संबंधित कर्मी की व्यक्तिगत, शैक्षणिक, सेवा संबंधी, अवकाश, लेखा एवं स्थानांतरण आदि जानकारियां मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होने हैं इसके साथ ही विभाग में ऑफलाइन अवकाश व्यवस्था भी खत्म हो गई है।

अवकाश के लिए मानव सम्पदा से ही करना होगा अप्लाई

अब अवकाश के लिए कर्मी को केवल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों ने अब तक ब्यौरा अपलोड नहीं किया है वह शिक्षक व कर्मचारी 20 नवंबर 2021 तक अपना डाटा अपलोड कर खंड शिक्षा अधिकारी से सत्यापित कराएं। ऐसा ना होने पर योग्यता प्रमाणपत्रों को एसटीएफ से सत्यापित कराया जाएगा।


Exit mobile version