एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे सात स्कूल, किसी तरह चलाया जा रहा काम

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे सात स्कूल, किसी तरह चलाया जा रहा काम

जामो अमेठी: महामारी संक्रमण के बाद 1 सितंबर से पूरे प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था जिम्मेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ रही है। जामो ब्लॉक के सात यूपीएस को एक शिक्षक के भरोसे नौनिहाल शिक्षित हो रहे हैं। शिक्षकों की कमी से प्रभावित शिक्षण कार्य से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। वही जिम्मेदार मौन है।

कायाकल्प योजना से परिषदीय विद्यालयों का सुंदरीकरण कर निजी विद्यालयों की तर्ज पर संचालित करने की कोशिश जामो विकासखंड में कामयाब होती नजर नहीं आ रही है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति के बावजूद कई विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। जामो ब्लाक में 7 स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था मात्र एक शिक्षक के भरोसे है ब्लॉक क्षेत्र के यूपीएस नंदमहर, बसंतपुर, जनापुर, बघीया, कमालपुर, बरेहटी, आदिलपुर व भवानीगढ़ में छात्र संख्या होने के बावजूद विभाग एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय को संचालित कर रहा है। ऐसे में जहां शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है वहीं लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है मामले की जानकारी होने के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के मौन साध रखा है शिक्षकों की कमी यहां विभागीय दावों की पोल खोल रही है। वहीं इकलौते शिक्षक के बीमार होने की दशा में स्कूल बंद होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

किसी तरह चलाया जा रहा काम:

बीईओ सतीश कुमार सिंह ने शिक्षकों की कमी से शैक्षिक व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी बीएसए को देकर शिक्षक की मांग की गई है शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी होने के बावजूद बच्चों को सूचित किया जा रहा है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version