Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूल छोड़कर बीएसए दफ्तर आने पर रोका जाएगा वेतन




बहजोई। जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक – शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर बिना किसी अवकाश के विद्यालय समय में बीएसए दफ्तर में न पहुंचें इसके लिए नियम के मुताबिक आकस्मिक व अन्य अवकाश स्वीकृत होना जरूरी है।

यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की ओर से दी गई है। बीएसए ने बताया कि यदि बिना किसी अपरिहार्य परिस्थिति अथवा स्वीकृत अवकाश के कोई भी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय समय में बीएसए दफ्तर परिसर में घूमता पाया जाता है, तो संबंधित शिक्षक शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारी का उस दिन का वेतन/मानदेय रोकते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version