Prerna DBT || आधार वेरीफिकेशन शून्य वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

गाजीपुर : शहर के महुआबाग स्थित नगर संसाधन केंद्र के सभागार में शनिवार को नगर क्षेत्र के 31 परिषदीय एवं 11 सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर डीबीटी पोर्टल पर छात्र छात्राओं का आधार नामांकन – वेरीफिकेशन नामांकन के सापेक्ष कम होने पर बेसिक शिक्षाधिकारी की त्योरी चढ़ गई । उन्होंने नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापकों – प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दो दिन के कार्यदिवस के अंदर उसे पूरा करने को कहा । जिन विद्यालयों के छात्रों का आधार वेरीफिकेशन अभी तक शून्य है । उन विद्यालयों के अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया ।

अध्यक्षता करते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने निपुण भारत , बाल वाटिका , तालिका मिशन प्रेरणा की चर्चा की । निपुण भारत का लक्ष्य 2026-27 है उससे पहले लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया । कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्र – छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता एवं खाद्यान्न वितरण शत – प्रतिशत पूरा करते हुए उसका उपभोग प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करें । इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी नगर आलोक यादव , एसआरजी प्रीति सिंह , एआरपी शीला सिंह , पियूष श्रीवास्तव एवं अदनान अहमद उपस्थित थे ।

“प्रेरणा DBT हेल्प डेस्क 02” ग्रुप Join करने के लिए Click करेhttps://chat.whatsapp.com/GuwH4eTyvp45QK9NgsuzV6


Leave a Reply