Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

PGT Result 2021 // पीजीटी के सात और विषयों का परिणाम जारी


पीजीटी के सात और विषयों का परिणाम जारी

प्रयागराज: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 31 अक्टूबर तक एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता संवर्ग की भर्ती परीक्षा पूरी कराने में जुटा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड टुकड़े टुकड़े में परिणाम घोषित करने पर विवश हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि आधी रात के बाद परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। बुधवार को 10 विषयों का अंतिम परिणाम रात 1:00 बजे के करीब वेबसाइट पर जारी किया गया। अब गुरुवार को साथ और विषयों का परिणाम रात 10:30 बजे के लगभग जारी किया गया जिसमें 966 अभ्यर्थी प्रवक्ता पद पर चयनित हुए गुरूवार रात जिन विषयों का परिणाम जारी किया गया उनमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और वाणिज्य विषय शामिल हैं।

परीक्षा नियंत्रक नंबर किशोर के मुताबिक इन विषयों के घोषित पैनल में जिनके नाम के आगे अनारक्षित या आरक्षित श्रेणी अंकित नहीं है वह चयनित की श्रेणी में नहीं है इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित है उन्हें 30 अक्टूबर 2021 को शाम 5:00 बजे तक सामान्य श्रेणी की अधिमान्यता का ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है इसका लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Exit mobile version