Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

फर्जी दस्तावेज लगाकर आरोपी को नाबालिग बनाने वाले प्रधानाध्यापक और आरोपी के पिता पर रिपोर्ट दर्ज


फर्जी दस्तावेज लगाकर आरोपी को नाबालिग बनाने वाले प्रधानाध्यापक और आरोपी के पिता पर रिपोर्ट दर्ज

प्रयागराज: खुल्दाबाद स्थित किशोर न्याय बोर्ड के सामने फर्जी दस्तावेजों के सहारे दुष्कर्म के एक आरोपी को नाबालिक बनाने के मामले में प्रधानाध्यापक और आरोपी के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी के अभिभावक और फर्जी प्रवेश रजिस्टर प्रस्तुत करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने आरोपी को बालिग घोषित करते हुए उसके मुकदमों को संबंधित न्यायालय में भेज दिया था। किशोर न्याय बोर्ड के सामने घूरपुर स्थित सरस्वती जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार अवस्थी रजिस्टर के साथ आए थे मुकदमा लिखाने वाले पक्ष ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही एक दूसरे विद्यालय से प्राप्त साक्ष्य प्रस्तुत किए । इसके बाद दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी बुलाया गया दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर अवधेश से दोबारा पूछताछ की गई लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में बोर्ड के सदस्यों की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज झूठे और गलत प्रतीत होते हैं। बोर्ड ने अभिभावक और प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे खुल्दाबाद में आरोपी के पिता और स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


Exit mobile version