Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा विभाग // फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज कराने को लेकर नहीं ली जा रही कोई रूचि


बेसिक शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज कराने को लेकर नहीं ली जा रही कोई रूचि

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक  

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न        

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल       

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

सिद्धार्थनगर: फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करते पकड़े गए 6 शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद भी उन पर केस दर्ज नहीं कराया जा रहा है 5 नए शिक्षकों की रिपोर्ट एसटीएफ की ओर से मांगी गई है। जिसके बाद पांचों का वेतन रोक दिया गया है FIR की कार्यवाही ना होने से विभागीय जिम्मेदारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है एसटीएफ के हाथ में जाने के बाद गड़बड़झाला करने वालों की सूची लंबी होती जा रही है वर्ष 2017-18 में भंडाफोड़ हुआ तो बड़े पैमाने में शिक्षक चिन्हित किए गए हालांकि बर्खास्तगी और मुकदमे की कार्यवाही 103 शिक्षकों पर हो चुकी है।

अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में कागजी जांच में छह ऐसे शिक्षक मिले थे जिन पर 25 वर्ष से फर्जी तरीके से नौकरी करने का तथा वेतन लेने का आरोप है। एक माह पूरा होने को है अब तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है। जबकि फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का नियम है। वहीं पांच और शिक्षकों के मामले में गड़बड़ी होने की आशंका को देखते हुए एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र देकर उनकी रिपोर्ट मांगी थी इस मामले में जांच रिपोर्ट देने के साथ ही पांचों का वेतन भी रोका गया है बीएसए देवेंद्र पांडे ने बताया कि केस दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है कार्रवाई सभी पर होगी।


Exit mobile version