बेसिक शिक्षा परिषद में इस बार भी पदोन्नति की राह मुश्किल

इसका मुख्य कारण यह है कि इस बार बी कॉम वालों को गणित/विज्ञान विषय मे मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। जबकि गत वर्षों में बीकॉम को सामाजिक विषय के अंतर्गत गिना जाता था। यदि समय रहते इस गलती को सुधारा नही गया तो शिक्षक इस वर्ष भी पदोन्नत नही हो पाएंगे। और इससे संबंधित मामले हाई कोर्ट में ले जाये जाएंगे।

विभागीय निर्देश:

सब्जेक्ट मैपिंग इस प्रकार से हो रही ही।

AT/PS की कैडर मैपिंग की आवश्यकता इसलिए पड़ रहीं है क्योंकि इनका प्रमोशन जिस UPS विद्यालय में होगा वहां पर किस विषय के सहायक शिक्षक की आवश्यकता है अथवा नहीं यह निर्धारण करने के लिए।

Subject mapping के मार्गदर्शी सिद्धांत इस तरह है:-

1️⃣यदि कोई B.Sc. किसी भी subject से/इंजीनियरिंग/फार्मेसी/जियोलॉजी / बिजनेस एडमिन/कॉमर्स ग्रैजुएट है तो वह साइंस मैथ का टीचर होगा।
2️⃣यदि ग्रेजुएशन में किसी का विषय हिंदी/संस्कृत/उर्दू या अंग्रेजी रहा हो तो वह लैंग्वेज का टीचर होगा.
3️⃣इसके अतिरिक्त अन्य ग्रेजुएशन सोशल साइंस के टीचर होंगे।

जबकि संस्कृत विषय अभी भी मानव संपदा पर अपडेट नही है बाकी सारे ऑप्शन आने लगे…

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply