Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति की सुगबुगाहट, वरिष्ठता सूची होगी तैयार


शिक्षकों की पदोन्नति की सुगबुगाहट, तैयार होगी वरिष्ठता सूची

आजमगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के पदोन्नति की सुगबुगाहट शुरू हो गई है शिक्षकों का पूरा विवरण तैयार किया जा रहा है। पदोन्नति उन्ही शिक्षकों की होगी जिसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं है। अगर कोई कार्यवाही है तो उसे पदोन्नति से वंचित रह सकते है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि कई विभागों में कर्मचारियों के प्रमोशन के संकेत मिले हैं।

विभाग में भी संभावित शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर तैयारी कर ली जाए। इसके लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के साथ ही जारी किए गए फॉर्मेट पर सभी शिक्षकों का ब्यौरा तैयार कर लिया जाए। इसमें शिक्षकों की जॉइनिंग डेट से लेकर अब तक मिले प्रमोशन या कार्यकाल का ब्योरा रहेगा खास बात यह है कि जिन शिक्षकों पर कोई कार्यवाही हुई है वह प्रमोशन से वंचित रह सकते हैं अगर कोई शिक्षक नियमित वेतन काटा गया है स्थाई या अस्थाई वेतन वृद्धि रोकी गई है या अन्य कोई विभागीय कार्रवाई हुई है तो ऐसे शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने के आसार हैं। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची उनके जिलों ज्वाइन करने की तिथि से तय की जाएगी उनके पूर्व जिले में तैनाती की तिथि को नहीं माना जाएगा। इसके अलावा अन्य बिंदुओं को भी शामिल किया गया है। BEOs को निर्देश दिया है कि शिक्षकों ब्यौरा तैयार कर ले।

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूचित तैयार करने के लिए कहा गया है। हालांकि अभी तक कोई आदेश नहीं मिले हैं शिक्षकों का ब्यौरा इसलिए तैयार हो रहा है कि आदेश आने पर कार्रवाई तत्काल अमल में लाई जा सके।

अतुल कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़


Exit mobile version