पदोन्नति के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करें


इटावा: प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारी मंडल ने जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में बीएसए एवं वित लेखाधिकारी से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुलाकात कर ज्ञापन दिया। संगठन की प्रमुख मांगों में शिक्षकों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करने, शिक्षकों के अवशेष एरियर भुगतान सामूहिक रूप से किए जाने, महिला शिक्षकों के सीसीएल के आवेदन को निर्धारित अवधि में स्वीकृत किए जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री उपेंद्र तोमर, जिला संयोजक नीरज यादव, अनुपम श्रीवास्तव, शौकीन सिंह यादव, रघुवीर तोमर, विजय चौहान, आलोक यादव, अनिरुद्ध भदौरिया, विक्रांत यादव, रामेंद्र सिंह चौहान, रमेश राजपूत, घनश्याम शाक्य, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, विनय वाजपेयी, कमल अग्रवाल शामिल थे।

बीईओ के विरुद्ध यूटा ने दिया ज्ञापन

इटावा: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की इटावा इकाई द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बिधूना (औरैया) के विरुद्ध मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता एवं महामंत्री दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बीईओ के संरक्षण में उनके नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय पर आधार कार्ड बनवाने के एवज में छात्रों, अभिभावकों से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर यूटा के पदाधिकारी व कुछ शिक्षक बीईओ कार्यालय बिधूना पहुंचे थे। शिकायत करने पर बीईओ ने आपा खोते हुए अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक शिक्षक के साथ मारपीट की। शिक्षकों पर अनावश्यक मानसिक दबाव बनाने के उद्देश्य से बीईओ द्वारा आठ शिक्षकों के विरुद्ध झूठे आरोपों के आधार पर थाना बिधूना में मारपीट व लूट की धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आनंद मिश्रा, प्रशांत दुबे, मनोज शाक्य, अरुणा अग्निहोत्री तथा ब्लाकों के पदाधिकारी शामिल थे।


Exit mobile version