प्राइमरी स्कूल का गिरा छज्जा


प्राइमरी स्कूल का गिरा छज्जा

मोहनलालगंज:- प्राइमरी स्कूल पचौरी का छज्जा शुक्रवार की रात गिर गया। सुबह बच्चे व टीचर स्कूल पहुंचे तो स्कूल परिसर में मलबा देख जानकारी हुई। गनीमत रही हादसा स्कूल समय में नहीं हुआ। सूचना पाकर खण्ड शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे। ऐतिहातन जिस कमरे के बाहर का छज्जा गिरा वहां बेरिकेडिंग कर दी गई है।


Exit mobile version