प्रेरणा DBT // 144 विद्यालयों में बच्चों की शून्य फीडिंग, जवाब तलब

कानपुर:- परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे और बैग का इंतजार है। अभिभावक इस प्रतीक्षा में है कि उनके खाते में यह धनराशि आए तो वह खरीदारी करें। अब तक कुछ ही अभिभावकों के खाते में यह धनराशि पहुंच सकी है।

नगर के 1700 से अधिक विद्यालयों में से 144 स्कूल ऐसे भी हैं जहां से शून्य फीडिंग है। शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद ऐसे 76 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। शहर के 144 प्रधानाध्यापक ऐसे पाए गए हैं कि उनके यहां से एक भी छात्र की फीडिंग नहीं हुई है। विभाग अब यह देख रहा है कि वास्तव में तकनीकी कारणों से इन स्कूलों के बच्चों की फील्डिंग शो नहीं हो रही है या फिर ही नहीं की गई है। शिक्षा विभाग ने जब ऐसे विद्यालयों की तलाश कर प्रधानाध्यापकों की बीएसए कार्यालय में बैठक बुलाई तो इसमें से भी केवल 38 ही उपस्थित हुए। किसी ने बीएलओ ड्यूटी का बहाना बता दिया तो किसी ने कोई जानकारी ही नहीं दी

जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अनिरुद्ध सिंह और आशुतोष सुंदरम ने उपस्थित हुए प्रधान अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गैरहाजिर प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply