Prerana DBT // डीबीटी प्रक्रिया के दूसरे चरण में प्रेरणा-डीबीटी ऐप के माध्यम से विद्यालय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बंध में दिनाँक 22 नवम्बर 2021 को YOUTUBE सत्र के आयोजन के सम्बंध में
सभी BSA, BEO एवं DC,
DBT प्रक्रिया के दूसरे चरण में प्रेरणा-डीबीटी एप्प के माध्यम से विद्यालय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में दिनांक 22 नवंबर, 2021 को 12:00 बजे से youtube सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
कृपया उक्त youtube सत्र में सभी अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की शत-प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित करावें।
https://youtube.be/VmYWPkUVNXw