Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

PRERANA DBT: परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा डीबीटी के माध्यम से मिलेगी निशुल्क सामग्री की राशि


PRERANA DBT: परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा डीबीटी के माध्यम से मिलेगी निशुल्क सामग्री की राशि

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों को निशुल्क को ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर और स्कूल बैग के लिए धनराशि उनके माता-पिता अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेरणा डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। योगी सरकार ने शुक्रवार को 1.60 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क सामग्री वितरण के लिए 1800 करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीपीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को कैबिनेट बाय सरकुलेशन मंजूरी दे दी है प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक उच्च, प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए निशुल्क ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा तथा स्कूल बैग की राशि उनके माता-पिता अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीडी के जरिए जमा की जाएगी। उन्होंने बताया की राशि जमा करने की पारदर्शी व्यवस्था की जाएगी और हस्तांतरित राशि का ऑडिट भी होगा। उन्होंने बताया की इससे स्थानीय स्तर पर बाजार विकसित होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे । उन्होंने बताया कि अभिभावक अपनी पसंद की दुकान से सामग्री खरीद सकेंगे। अब तक निशुल्क सामग्री वितरण की व्यवस्था अलग-अलग प्रक्रियाओं के माध्यम से की जाती थी इससे समय पर आपूर्ति करने की चुनौती बनी रहती थी और गुणवत्ता की भी बहुत शिकायतें आती थी ।


Exit mobile version