Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

PRERANA DBT // डीबीटी डाटा तैयार करने में, प्रदेश में यह जिला है अव्वल


प्रेरणा डीबीटी डाटा तैयार करने में प्रदेश में यह जिला है अव्वल

लखीमपुर खीरी: बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ड्रेस जूता मोजा स्वेटर तथा स्कूल बैग हेतु डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT के जरिए छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1100 रुपए हस्तांतरित करने हैं।

बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि डीबीटी प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग में खीरी जिला प्रदेश में अव्वल है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मेहनत के कारण डाटा तैयार किया गया है। बीएसए ने बताया कि जिन अभिभावकों के खाता आधार से लिंक नहीं है वह तुरंत आधार से लिंक करा लें। इसके अलावा जिन अभिभावकों के खाते निष्क्रिय हैं, वह बैंक जाकर अपने खाते से लेन-देन करके उसको एक्टिवेट करा लें। जिससे बच्चों के ड्रेस स्वेटर का पैसा भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि पैसा बैंक में आते ही उससे बच्चों को ड्रेस जूता मोजा व स्वेटर खरीद कर दें। यह पैसा दूसरी जरूरतों पर खर्च ना करें


Exit mobile version