Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा विभाग // 2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस, शासन की कार्रवाई के बाद अध्यापकों की उड़ी नींद


2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों का वेरिफिकेशन करेगी पुलिस, शासन की कार्रवाई के बाद अध्यापकों की उड़ी नींद

बरेली: बेसिक शिक्षा विभाग में 2010 के बाद नियुक्ति पाने वाले समस्त शिक्षकों का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा दिया जाएगा। प्रशासन की कार्रवाई के बाद अध्यापकों की नींद उड़ चुकी है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत तैनात हुए 56 शिक्षकों की लिस्ट पुलिस को भेजकर उनका वेरिफिकेशन का कार्य कराना शुरू कर दिया है। शासन के निर्देश पर 2010 के पश्चात परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पद पर दी गई अनियमित व नियम विरुद्ध फर्जी नियुक्ति की जांच के लिए जनपद स्तरीय समिति को सौंपा है। इसी फैसले के क्रम में 2010 के पश्चात से कार्यरत शिक्षकों की थाना प्रभारी से वेरिफिकेशन कराने के की योजना है। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 56 शिक्षकों की लिस्ट भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। शासन की इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों की नींद उड़ गई है।


Exit mobile version