हथगाम (फतेहपुर):- शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों की रंगाई पुताई नही कराने वाले प्रधानाध्यापकों को बीईओ ने नोटिस जारी किया है। बीईओ ने सख्त हिदायत दी है कि शैक्षणिक गतिविधियों में खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ब्लॉक क्षेत्र के कई विद्यालयों में रंगाई-पुताई कार्य अधूरा पड़ा है। बीते दिनों में प्राथमिक विद्यालय भानपुर कम्पोजिट विद्यालय अजनई, प्राथमिक विद्यालय अजनई, प्राथमिक विद्यालय मुल्लनपुर, चकलाडीहपुर कुंभीपुर और कम्पोजिट विद्यालय मखदुमपुर कला का निरीक्षण करते हुए रंगाई पुताई का कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए है। बीईओ ने बताया कि भारत सरकार एवं जिला प्रशासन ने अधिकारियों का प्रशिक्षण भी होने वाला है। ऐसी स्थिति में प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में अधूरे पड़े कार्यो से समस्या उत्पन्न होगी। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों के नोटिस जारी करते हुए रंगाई पुताई कार्य आगामी 30 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बीईओ ने अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीईओ ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया जारी होने के साथ ही रंगाई पुताई में की जा रही लापरवाही क्षम्य नहीं है।


Leave a Reply