Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बिहार व राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध


बिहार व राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध

पटना : सेना में भर्ती लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में पटना के मनेर सहित आरा , बेगूसराय गया व बक्सर में जगह – जगह पर छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया । बक्सर में ट्रेन रोकी गई वहीं अन्य जगहों सड़क जाम कर छात्रों ने प्रदर्शन किया , जबकि गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के काफिले पर पथराव किया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा मोड़ पर अभ्यर्थियों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया । इसी दौरान वहां पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का काफिला पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया । वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि किसी को चोट नहीं पहुंची और पूर्व सीएम की गाड़ी को कुछ नहीं हुआ । बक्सर में सुबह नौ बजे के दर्जनों छात्र रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए । ट्रैक पर बैठे छात्र सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया को जल्द निरस्त करने की मांग कर रहे थे । इस दौरान काशी- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही । भीषण गर्मी के बीच रेल यात्री परेशान रहे । आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद के समझाने के बाद छात्र ट्रैक से हटे । बेगूसराय में अग्निपथ योजना के विरोध में भी सड़क जाम कर छात्रों ने जमकर बवाल काटा । गया में भी आइसा के नेतृत्व में युवाओं ने विरोध प्रकट किया । पटना में गांधी मैदान के पास युवाओं ने सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया ।

जयपुर में भी विरोध, युवाओं ने जाम लगाया

जयपुर:- अग्निपथ योजना की घोषणा के दूसरे दिन ही राजस्थान में विरोध के स्वर उठने लगे हैं । बुधवार को जयपुर के कालवाड़ इलाके में युवाओं ने दिल्ली – अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने राजमार्ग खाली कराया ।

डेढ़ साल बाद भी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं होने पर मुजफ्फरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल

मुजफ्फरपुर:- सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होने पर डेढ़ वर्ष पूर्व शारीरिक परीक्षा व मेडिकल जांच पास कर चुके अभ्यर्थियों का धैर्य बुधवार को टूट गया । सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती कार्यालय ( एआरओ ) के पास से एनएच -28 के भगवानपुर तक बवाल काटा । टायर जलाकर कई जगहों पर जाम लगा दिया गया । कुछ जगहों पर तोड़फोड़ भी की सूचना है । काफी समझाने के बाद जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया । इसके बाद जाम समाप्त हुआ । बताया गया कि सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने कई बार सैन्य अफसरों व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था । इसपर कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को सेना भर्ती कार्यालय पर धरना की सूचना दी गई थी । सुबह करीब 8:30 बजे सैकड़ों अभ्यर्थी चक्कर चौक स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन किया । पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप धरने पर बैठ गए । सेना के जवानों ने अभ्यर्थियों को वहां से भगा दिया । इसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और करीब तीन घंटे तक जगह – जगह जाम कर बवाल किया ।


Exit mobile version